जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में सीट बढ़ाए जाने की मांग के मुद्दे को कोई भी संगठन अपने हाथ से जाने नहीं देना चाह रहा है, नतीजा बीते 1 सप्ताह से रोजाना कोई न कोई संगठन इस मांग को लेकर महाविद्यालय पहुंचकर नारेबाजी करता और ज्ञापन सौंपकर छात्र हित में सीट बढ़ाए जाने की मांग करता है।
शुक्रवार को भी बीते दिनों की तरह वही घटनाक्रम रहा जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में कॉलेज की सभी संकाय की सीटें फुल होने प्रवेश लेने से वंचित के लिए सीट बढ़ाए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर में सीट बढ़ाए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया।
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके बाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाठे ने छात्र संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें सीट बढ़ाए जाने को लेकर आश्वस्त किया। वह इस दौरान ड्रेस कोड को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी तो इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन से दो टूक में कहा कि यदि नियम बनाए गए हैं तो सभी के लिए सामान्य नियम होने चाहिए और ड्रेस कोड का पालन के लिए सख्त नियम कॉलेज में बनाए जाने चाहिए