प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अगहन मास के अवसर पर नगर के वार्ड नंबर 20 दर्जी मोहल्ला स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में ज्योति कलश व मनोकामना कलश की स्थापना की गई थी। अगहन मास के समापन अवसर पर मंगलवार 26 दिसम्बर को मंदिर में स्थापित कलशों का विसर्जन कर महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया। वही सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए गए अगहन मास के समापन के अवसर पर मंगलवार को मंदिर में सुबह 10 बजे से हवन पूजन कर महाआरती की गई। मां अन्नपूर्णा को 56 भोग चढ़ाया गया।वही दोपहर 2:50 बजे मंदिर में स्थापित ज्योति कलश का विसर्जन किया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मां अन्नपूर्णा मंदिर समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव सुशील वर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप नेमा, उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, ओम सोनी व संयोजक आलोक नेमा, विनय शांडिल्य, सत्यम वर्मा सहित अन्य का सहयोग रहा।
अति प्राचीन है मां अन्नपूर्णा का यह मंदिर
ज्ञात हो कि माता रानी के सिद्ध पीठ में अगहन पर्व बड़ी धूम-धाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है ,ऐसा कहा जाता है कि धन धन्य की देवी माता रानी का महाप्रसाद प्राप्त करने से जीवन भर धन धन्य की कमी नहीं होती और घर में संपन्नता बनी रहती है! उक्त मंदिर 109 साल पुराना है जिसे विसर्जित कर भव्य रूप नवनिर्माण कराया गया है जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर दान दिया है। जहां प्रतिवर्ष अगहन मास के प्रारंभ होते ही श्रद्धालु भक्तों द्वारा अपनी मनोकामनाओं के कलश रखे जाते हैं इस वर्ष 101 मनोकामनाओं के कलश मंदिर परिसर में प्रज्वलित किए गए थे।जिनका विसर्जन अगहन मास की समाप्ति व पूर्णिमा मास के प्रारंभ होने पर 26 दिसंबर को हवन पूजन यज्ञ भंडारा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया।
पूरे एक माह तक विभिन्न कार्यक्रमों के किए गए आयोजन – सुशील वर्मा
मंदिर परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर की गई चर्चा के दौरान मां अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी सुशील वर्मा ने बताया कि अगहन मास के अवसर पर महिलाओं द्वारा मंदिर में ज्योति कलश व मन्नत कलश की स्थापना की जाती है। एक माह तक मंदिर में भजन कीर्तन व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आज अगहन मास के समापन अवसर पर ज्योति कलश विसर्जन व हवन पूजन कर भंडारा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।