नगर के विभिन्न चौक चौराहो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सोमवार को नगर पालिका द्वारा स्थगित कर दी गई। वही इस कार्यवाही को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बैठक कर 24 दिसंबर को पुनः अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
सोमवार को नपा द्वारा की जाने वाली इस अतिक्रमण कार्यवाही की जानकारी लगते ही नगर के वार्ड नंबर 15 गौली मोहल्ला सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियो ने कार्यवाही के ख़ौफ़ से दुकानें नहीं सजाई।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि एसडीएम तहसीलदार और उन्होंने नगर के विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया है जहां अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चर्चा की गई है 24 दिसम्बर को नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।