ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोंदिया रोड ग्राम चिखला अमराई के पास एक अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल चालक को ठोस मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सड़क हादसे में घायल हुए बुजुर्ग का नाम ग्राम चिखला निवासी 70 वर्षीय भजन लाल पगरवार बताया गया है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह भजनलाल मोटरसाइकिल से कहीं गया था जो करीब 10 बजे वापस चिखला स्थित अपने घर जा रहा था उसी दरमियान गोंदिया रोड स्थित चिखला अमराई के पास बालाघाट से गोंदिया की तरफ जा रही एक अज्ञात बेकाबू कार ने उसे ठोस मार दी।
जिससे भजनलाल मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










































