देश में आज (रविवार) करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती है। वह अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। रात में चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों पानी पीकर व्रत पूरा करती है। बॉलीवुड हस्तियां इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। चाहें वह खूबसूरत ड्रेस हो, या पूजा का वीडियो, बी टाउन कलाकार इस शुभ दिन में ग्लैमर जोड़ देते हैं। आइए नजर डालते हैं फिल्मों कलाकारों के पिछले करवा चौथ की फोटोज और वीडियो पर।
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
24 अक्टूबर 2021 को रविवार के दिन सुबह 03 बजकर 01 मिनट से चतुर्थी तिथि शुरू होगी और 25 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 43 मिनट पर चुतर्थी तिथि समाप्त होगी। इस दौरान 24 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 43 मिनट से लेकर 06 बजकर 59 मिनट तक करवाचौथ पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद रात 08 बजकर 07 मिनट पर चांद के दर्शन होंगे और सुहागिन स्त्रियां अपने व्रत का पारण कर सकेंगी।