अमिताभ के घर में हुई थी फिल्म मुरब्बा की शूटिंग:जलसा के अंदर फिल्माए गए थे सीन्स, अनुराग कश्यप बोले- हमें ये खास मौका मिला

0

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप हमेशा से ही अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते थे। आखिरकार 2013 में आई सीरीज बॉम्बे टॉकीज में दोनों ने साथ काम करने का मौका मिला, जिसकी शॉर्ट फिल्म मुरब्बा में अमिताभ बच्चन ने मुख्य निभाई थी।

खास बात ये थी कि शॉर्ट फिल्म मुरब्बा को अमिताभ बच्चन के असली घर जलसा के परिसर के अंदर शूट किया गया। इससे पहले बिग बी ने किसी को भी घर के अंदर फिल्म शूट करने की इजाजत नहीं दी थी न ही सोशल मीडिया पर जलसा के ज्यादा फोटोज और वीडियोज नजर आते हैं।

घर में फोटोज और वीडियोज बनाने पर थी सख्त पाबंदी
उस वक्त अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का जन्म हुआ था और वो बहुत छोटी थीं। ऐसे में बच्चन परिवार के घर पर नो फोटो और वीडियो पॉलीसी थी। हालांकि, मुरब्बा में न केवल बच्चन परिवार के बंगले के अंदर की झलक दिखाई गई, बल्कि घर के अंदर के एरियाज और गार्डन भी दिखाया गया था।

शॉर्ट फिल्म में दिखाए गए सीन्स
इस दो मिनट के वीडियो में जलसा के बाहर हर रविवार को लगने वाली भीड़ का सीन भी शूट किया गया था, जहां सालों से फैंस बिग बी की एक झलक देखने के लिए आते हैं। फिल्म की कहानी भी ऐसे ही फैन पर आधारित है जो दूर शहर अपने पिता के कहने पर अमिताभ बच्चन से मिलने आता है। फिल्म में ये किरदार एक्टर विनीत कुमार सिंह ने निभाया है।

सुर्खियों में आया पुराना वीडियो
पुराने वीडियो में बिग बी कहते हैं- यह पहली बार है कि मैं अनुराग के साथ काम कर रहा हूं। यह मेरी लंबे समय से उनके साथ काम करने की रही है।’ वहीं अनुराग वीडियो में एक्टर्स और क्रू को सीन्स समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here