अमेरिका के अर्कांसस प्रांत में पुलिस का बर्बर चेहरा वायरल वीडियो में दिखा, 3 अधिकारी निलंबित

0

अमेरिका में पुलिस के अमानवीय व्यवहार को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। ताजा घटना अर्कांसस प्रांत का यहां पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद अर्कांसस की क्रॉफर्ड काउंटी में तीन पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें पार्किंग में एक आदमी को पीटते हुए दिखाया गया है। गवर्नर ने कहा कि स्टेट पुलिस इस घटना की जांच करेगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक पुलिस अधिकारी बार-बार और बेरहमी से एक शख्स को घूंसा मारता है और कई बार सीमेंट की फर्श पर उसका सिर पटक देता है। एक अन्य पुलिस अफसर गिरे हुए शख्स के शरीर के निचले हिस्से पर बार-बार लात मारते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि एक तीसरा पुलिस वाला उस आदमी को नीचे दबाए हुए दिखाई दे रहा है।
इनमें से दो पुलिस अधिकारी क्रॉफर्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय में नियुक्त हैं और तीसरा मलबरी शहर के पुलिस विभाग का एक अफसर है। अर्कांसस के गवर्नर असा हचिंसन ने कहा कि स्टेट पुलिस इस अरेस्ट की घटना की जांच करेगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ‘मैंने अर्कांसस स्टेट पुलिस के कर्नल बिल ब्रायंट से बात की है और क्रॉफर्ड काउंटी में लोकल अरेस्ट की घटना की जांच वीडियो सबूत और अभियोजन पक्ष के वकील के अनुरोध के अनुसार की जाएगी।’
जबकि क्रॉफर्ड काउंटी के शेरिफ जेम्स डेमांटे ने एक बयान में कहा था कि घटना में शामिल दो डेप्युटी को जांच के नतीजे आने तक सस्पेंड कर दिया गया है। डेमांटे ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए बयान में कहा कि वे अपने सभी कर्मचारियों को उनके कामों के लिए जवाबदेह ठहराते हैं और इस मामले में उचित कदम उठाया जाएगा। मलबरी पुलिस के एक अलग बयान में कहा कि वीडियो में कैद हुई घटना में उनका एक अफसर शामिल था। उसे स्टेट पुलिस की जांच के नतीजे आने तक प्रशासनिक छुट्टी पर भेजा गया है। एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि मलबरी सिटी पुलिस विभाग इस तरह की जांचों को बहुत गंभीरता से लेता है। हम जांच के खत्म होने पर उचित कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here