लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी-किरनापुर क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद रेत चोरी के मामले लगातार प्रकाश मे आ रहे है, जिस पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा मिलकर कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में 8 सितम्बर को किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता मंडलोई एवं एसडीओपी दुर्गेश आर्मो मार्गदर्शन में किरनापुर प्रभारी तहसीलदार आर पी मार्को द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये किरनापुर क्षेत्र के ग्राम केशा (माटे)में देवनदी से रेत का अवैध करते हुये 12 ट्रेक्टरों जप्त किया गया तथा पुलिस थाना किरनापुर में अभिरक्षा में रखा गया है। एक ट्रेक्टर नदी में फंसने से उसे वही कोटवार के सुपुर्द में रखा गया है। आगे की कार्यवाही के संबंध में तहसीलदार आर पी मार्को ने बताया कि अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन करने पर जप्त ट्रेक्टरों के संबंध में कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन पुलिस को दिया गया है। इसके अलावा एसडीएम के माध्यम से खनिज विभाग को भी कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जायेगा। अचानक किरनापुर क्षेत्र में हुई इस बड़ी कार्यवाही से रेत के अवैध कारोबारियों में दिन भर हड़कम्प मचा रहा।
इन ट्रेक्टरों पर की गई कार्यवाही
एसडीएम सुश्री निकिता मंडलोई एवं एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के निर्देशन पर तहसीलदार आरपी मार्को द्वारा ग्राम केशा (मोटे) में सोन नदी में अवैध रेत का उत्खनन करते हुये 1. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 6795 वाहन मालिक कुंवर कटरे हट्टा, 2. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 एए 2110 धनलाल तुरकर परसवाड़ा, 3. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 1186 वाहन मालिक भुनेश्वर गौतम डूंडासिवनी, 4. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 एए 2149 वाहन मालिक संजय भौतेकर केशा, 5. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 7831 वाहन मालिक ईसनाजी बिसेन केशा, 6. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 5842 वाहन मालिक डोंगरू चौधरी केशा, 7. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 2374 वाहन मालिक अन्नू सोनेकर हट्टा, 8. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 6590 वाहन मालिक रूपचन्द बिसेन केशा, 9. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 5828 वाहन मालिक मुकेश लिल्हारे सिवनीकला, 10. ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 9071 वाहन मालिक दिवान पटले केशा, 11. अज्ञात वाहन चेचिस क्रमांक एम जेड जे एस एफ 5436285 एम को वाहन चालक द्वारा छोड़कर भाग जाने से लावारिस जप्त किया गया है। इसके अलावा एक वाहन नदी में फंस जाने से वाहन क्रमांक एमपी 50 ए 6378 सोनालिका ट्रेक्टर को कोटवार की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।