लांजी (पद्मेश न्यूज)। क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है, रेत के अवैध कारोबारी मोटी रकम कमाने के उद्देश्य से रात में नदियों में अवैध रूप से उत्खनन कर रातोरात उंचे दामों में बेचकर मोटी रकम कमा रहे है, जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही करने के बावजूद रेत का यह अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते अब राजस्व विभाग द्वारा रेत के ऐसे अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर एवं रात-रात भर जागकर टे्रक्टरों को जप्त कर उनके ड्राईवरों के विरूद्ध चोरी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, जिससे कि यह रेत चोरी का सीलसीला बंद हो सके। इसकी कड़ी में एसडीएम रविंद्र परमार के मार्गदर्शन में लांजी तहसीलदार आरपी मार्को के द्वारा 6 सितंबर को अल सुबह रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर क्षेत्र के ग्राम सिंगोला एवं बापड़ी में अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के रेत चोरी कर परिवहन करते ट्रेक्टरों को जप्त किया। तहसीलदार एवं राजस्व अमले द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50 ए ए 0353 एवं 2 अन्य बिना नंबर ट्रैक्टर को बिना रायल्टी सिंगोला एवं बापड़ी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ा गया। इस संबंध में तहसीलदार आर पी मार्को ने बताया कि 6 सितंबर को सुबह करीब 4.30 बजे ग्राम सिंगोला एवं बापड़ी के रेत घाट से 3 ट्रेक्टरों के माध्यम से रेत चोरी कर परिवहन किया जा रहा था जिस पर कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी शिव शंकर भागड़कर निवासी देवलगांव उम्र 39 वर्ष के द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50 एए 0352 एवं ट्राली क्रमांक एमपी 50 एए 0353 वहां से 3 घन मीटर रेत बिना रॉयल्टी के परिवहन किया जा रहा था। इसके साथ ही दो अन्य बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर वाहन से रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार आर पी मार्को के द्वारा तीनों ट्रैक्टरों एवं रेत की जब्ती बनाकर तीनों ट्रेक्टरों को पुलिस अभिरक्षा में पुलिस थाना लांजी में रखा गया। तीनों वाहनों के विरूद्ध तहसीलदार द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर तीनो ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध धारा 379 भादवि का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।