लालबर्रा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते दो व्यक्तिको २१ मई को ३ नग मोबाइल, २००० रूपये नगद एवं ३.७५ लाख रूपये का ऑनलाईन लेनदेन हिस्ट्री के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने का अन्य एक आरोपी संजू रजक फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है जिन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ४ ए, पब्लिक गेम्बलिंग (म.प्र.) एक्ट, १९७६ के तहत मामला पंजबीध्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार २१ मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेहरई निवासी महेन्द्र उर्फ गोलू बघेल कनकी में शराब दुकान के पास खेत में बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईल से आईपीएल क्रिकेट टीम पर हार-जीत की बाजी में रूपये का दांव लगाकर सट्टे खिला रहा है और आगे दूसरे पार्टी को देता है । जिसके बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक टीम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी मुखबिर के बताये स्थान पहुंचे तो बेहरई निवासी महेन्द्र बघेल कनकी के शराब दुकान के पास खेत में बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैच सनराइजर्स हैदराबाद विरूध्द कोलकाता नाइटराइजर्स में आनलाईन एप के माध्यम से मोबाइल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते हुए मिला। जो पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम पूछने पर उसने अपना नाम महेन्द्र उर्फ गोलू उम्र २९ वर्ष ग्राम बेहरई बताया। जिसके पास से ३ मोबाइल फोन, ३ सिम कार्ड, २००० रूपये नगद राशि एवं ३ लाख ७५ हजार रूपये का आनलाईन लेनदेन की हिस्ट्री मिली है। जिसके बाद पुलिस ने महेन्द्र बघेल से पुछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि शेख इरसाद वारासिवनी निवासी एवं संजू रजक के लिए ऑनलाईन सट्टा बुकिंग करना स्वीकार किया है। जिसने लगभग ३ लाख ७५ हजार रूपये का सट्टे का आनलाईन लेन-देन किया है। लालबर्रा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले बेहरई निवासी महेन्द्र बघेल, वारासिवनी निवासी शेख इरसाद, संजू रजक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर महेन्द्र बघेल, शेख इरसाद को मुचलकी जमानत पर रिहा कर दिया है एवं फरार संजू रजक की पतासाजी में जुट गई है जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी हेमंत नायक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, सहित अन्य अपराधियों एवं माफियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और २१ मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनकी के शराब दुकान के पास खेत में बैठकर एक व्यक्ति के द्वारा आईपीएल क्रि केट मैच की टीम में मोबाइल से सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद उक्त स्थान पर पहुंचकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से ३ नग मोबाईल, ३ सिम कार्ड, ३.७५ लाख रूपये का आनलाईन लेनदेन की हिस्ट्री एवं नगद २००० रूपये बरामद किया गया है। श्री नायक ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में महेन्द्र बघेल व शेख इरसाद को गिरफ्तार किया गया है एवं तीसरा आरोपी संजू रजक फरार है जिनके खिलाफ धारा ४ ए, पब्लिक गेम्बलिंग (म.प्र.) एक्ट, १९७६ के तहित मामला पंजबीध्द कर महेन्द्र व शेख इरसाद को मुचलकी जमानत पर रिहा कर दिया गया है एवं फरार एक आरोपी की पतासाजी की जा रही है जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।










































