बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। बिरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार मे आकाशीय बिजली गिरने से 3 गाय और 9 बैल की मौके पर ही मौत। यह घटना 4 अक्टूबर उस समय हुई जब ग्राम खुर्सीपार में मवेशी ग्राम समीप रोड किनारे मैदान में चल रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को ग्राम खुर्सीपार के कृषकों ने अपने मवेशियों को रोज की तरह चरने छोड़े थे करीब 1 दर्जन से अधिक मवेशी एक साथ चल रहे थे ।3:00 बजे करीब तेज बारिश के दौरान 1 दर्जन से अधिक मवेशी रोड किनारे मैदान में महुआ के पेड़ के नीचे इक_े हो गए थेउसी समय बारिश के दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली महुआ के पेड़ के ऊपर गिरी और देखते देखते 1 दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई।पानी थमने के बाद गांव वालों ने मवेशियों को महुआ पेड़ के नीचे म्रत देखे इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया हमराह स्टाफ के साथ ग्राम खुर्सीपार पहुंचे। बताया कि सभी मवेशी कृषकों के थे जिनकी की पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाकर उनका दफन करवाने की कार्रवाई की जा रही थी।