19 मई को परसवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए परसवाड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार डोरा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर गांव में 19 मई को मौसम खराब होने पर मोहपत सिंह कमरे उम्र 50 वर्ष और उसका पुत्र अर्जुन मकान की छत सुधारने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आसमानी बिजली की गर्जना हुई और बिजली की चपेट में दोनों पिता-पुत्र आ गए।
घटना में मोहपत सिंह कुमरे की मौत हो गई वहीं पुत्र अर्जुन सिंह कुमरे को इलाज के लिए परिजनों में परसवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।










































