दो वर्ष पूर्व बालाघाट से बैहर रोड पर लोगों से किए गए लूट के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा 9 आदिवासी युवकों को पकड़ कर जेल में बंद किया गया था। इन युवकों के जेल में बंद होने के कारण इनके परिवार आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे हैं और बेहद परेशान हैं। जेल में बंद इन युवकों के परिजन मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे जिन्होंने मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष भुवन सिंह कोर्राम के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर युवकों को जमानत पर छोड़े जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई।