आमरण अनशन पर बैठे परिवार को मिला अस्थाई आशियाना

0

जनपद पंचायत कार्यालय लालबर्रा के सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने से परेशान होकर परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठे ददिया निवासी राजेश नगीने से मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया ने प्रशासनिक अमले के साथ मुलाकात की एवं मकान संबंधी समस्या का वैकल्पिक समाधान निकालकर तत्काल आमरण अनशन खत्म करवाया। परिवार को अस्थाई तौर पर सामुदायिक भवन में व्यवस्था कराने के निर्देश दिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डेहरिया ने परिवार के सदस्यों को  भरोसा दिलाया कि उन्हें शासन की गाइड लाइन के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग टू रूम के तहत लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा आपको बताएं कि हितग्राही राजेश नगीने अपनी पत्नि व तीन बच्चों के साथ पीएम आवास की दूसरी किश्त की मांग को लेकर मंगलवार को सुबह ८ बजे से आमरण अनशन पर बैठा हुआ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here