आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के केबिनेट मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त

0

क्षेत्रीय विधायक, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को शिवराज मंत्रीमंडल में स्थान मिलने व केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं के द्वारा २६ अगस्त को स्थानीय बस स्टैण्ड में आतिशबाजी की गई एवं मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। चर्चा में भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के कद्दावर नेता व बालाघाट विधानसभा से विधायक, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल कर केबिनेट मंत्री बनाये गया है जिससे क्षेत्र की जनता, समर्थकों, भाजपा कार्यकर्ता में हर्ष व्याप्त है। साथ ही यह भी बताया कि श्री बिसेन के मंत्री बनने से अब बालाघाट विधानसभा के साथ ही पूरे जिले में विकास की गंगा बहेगी, सभी क्षेत्रों में विकास होगा, जनता की हर मांगों को पूरा किया जायेगा,उनकी हर समस्या का समाधान होगा और क्षेत्र का विकास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here