आरटीओ के वाहन से दुर्घटना !

0

 नगर के बस स्टैंड स्थित ऑटो स्टैंड के पास आरटीओ अनिमेष गढ़पाल के वाहन से उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब आरटीओ अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ऑटो चालकों पर कार्यवाही करने ऑटो स्टैंड पहुंच गए।

जहा उनका वाहन एकाएक सड़क के बीचो बीच आकर रुका और वाहन का दरवाजा अचानक खोलते ही मोटरसाइकिल सवार दो युवक दरवाजे से टकराकर घायल हो गए।

इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गोंदिया रिफर किया गया है।

घायल युवकों में थाना वारासिवनी ग्राम लड़सड़ा निवासी 18 वर्षीय कोमेंद्र मस्करे और कोमेंद्र के भाई भूवेद्र मस्करे के नाम का समावेश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार को कोमेंद्र अपने भाई भूवेद्र मस्करे के साथ लड़सड़ा से भरवेली किसी काम से जा रहा था। जहां कोमेंद्र मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि भाई भूवेद्र पीछे बैठा था। बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे जब वे बस स्टैंड से भरवेली जाने के लिए रोड पर निकले उसी दरमियान जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ऑटो चालकों पर कार्रवाई करने के लिए ऑटो स्टैंड पहुंच गए जहां चलती गाड़ी अचानक सड़क के बीचो बीच आकर रुकी और गाड़ी का दरवाजा खोलते ही भरवेली की ओर जा रही कोमेंद्र की मोटरसाइकिल उस दरवाजे से टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल में सवार कोमेंद्र और भूवेद्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

जिन्हें एक ऑटो चालक ने अपनी ऑटो से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद भूवेद्र को कुछ देर अस्पताल में भर्ती कर उसकी छुट्टी कर दी गई। वहीं इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल कोमेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रिफर किया गया है। जहां कोमेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

चर्चा के दौरान आरटीओ अनिमेष गढ़पाल ने स्वीकार किया कि यह सड़क हादसा उन्हीं के वाहन से हुआ है लेकिन उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा व बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं जिला अस्पताल गए थे जहां उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक को गोंदिया रिफर करने की पहल की साथ ही वे और उनका पूरा स्टाफ गोंदिया में युवक के साथ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here