सुपर कारिडोर पर बुधवार देर रात हुए हादसें में एक मंहगी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार के मालिक ने कार को कवर ढांककर रख दिया ताकि कार की पहचान नहीं हो सके। बताया जा रहा है कि हादसा कारों की रेसिंग के दौरान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपर कारिडोर पर ब्रिज के पहले ही देर रात का सड़क किनारे टकरा गई। जिससे कार के एयर बेग भी खुल गए। घटना के बाद वहां पर भीड़ लग गई। कार सवार युवक ने अपने स्वजन को वहां पर बुला लिया। जिसके बाद घटना को छिपाने का प्रयास किया गया। कार को ढंक दिया गया और क्रेन बुला कर वहां से हटाने की तैयारी की गई। घटना स्थल पर मौजूद कार मालिक ने कहा कि उनकी कार को किसी ट्रक ने टक्कर मार दी है। जिससे यह घटना हुई है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।
बाणगंगा पुलिस सूत्रों के अनुसार कार शहर के प्रसिध्द चाकलेट व्यापारी दीपक दरियानी की कंंपनी के नाम पर दर्ज है। घटना के समय उनका कोई स्वजन कार में था। सूत्रों के अनुसार एक मर्सिडीज और यह कार रेस लगा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ हैं। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी शहर के एक प्रसिध्द व्यापारी के बेटे की सुपर कारिडोर पर 17 लाख की बाइक से रेस लगाते समय हादसे में मौत हो गई थी। यहां पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है।