इंदौर में दो मुंह के पांच सांप बरामद, चार आरोपित गिरफ्तार

0

एसटीएफ की इंदौर इकाई ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चार आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके पास से पांच रेड सेंट बोआ यानी दो मुंह के सांप बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद किए गए दो मुंह के सांपों की कीमत करीब आठ से दस करोड़ रुपये बताई गई है।आरोपित विष्णु पिता बच्चू माली निवासी कांटोफोड (देवास), राहुल पिता कैलाश घावरी निवासी कांटाफोड (देवास), दयाराम पिता सेकड़िया भार्गव निवासी खुलचिपुरा (बागली) और हरिओम पिता बाबूलाल हिरवा निवासी रहमानपुरा (सतवास) हाल मुकाम शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी से पूछताछ में अन्य जानकारी भी मिलने की संभावना है।

एसटीएफ इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शुक्रवार को राहुल घावरी और हरिओम हिरवान मोटर साइकल एमपी-41-एनए-8846 और एमपी-09-वीके-4815 से बैग में दो मुंह के पांच सांप लेकर इंदौर आ रहे हैं। जो इन वन्य जीवों के बदले बड़ी रकम वसूलने की तैयारी में है। एसटीएफ ने खुडैल के पास नाकाबंदी करते हुए संदेहियों की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपित पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। इनके पास से पांच दो मुंह के सांप मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here