इंदौर के खुड़ैल इलाके की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से निजी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चौथी मंजिल पर अपने फ्लैट से धुआं निकलते देख, अमित श्रीवास्तव तेजी से ऊपर भागा। अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर देखा तो अमित का छोटा भाई आशीष श्रीवास्तव पूरी तरह जल चुका था। उसे तत्काल एमवाय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान आशीष ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कमरा सील कर मामले को जांच में लिया है।
खुड़ैल पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार शाम करीब 4 बजे का है। उस समय आशीष की मां छत पर कपड़े सुखाने गई थी। वहीं बड़ा भाई अमित देवगुराड़िया के पास नीलगिरी अपार्टमेंट के परिसर में शिवरात्रि पर्व की तैयारी में लगा था। बड़े भाई अमित ने बताया कि वह अपार्टमेंट के चौथे माले पर रहते हैं। शाम करीब चार बजे बालकनी से लोगों ने तेज धुआं निकलते देखा। पहले उन्हें लगा कि कमरे में आग लगी है। इसके बाद वह ऊपर भागे। लोगों से आग बुझाने के लिए मदद भी मांगी। अंदर जाने के पहले तक अमित को पता ही नहीं था कि अंदर छोटा भाई जल रहा है। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर आशीष पुत्र उमेश श्रीवास्तव (38 साल) कमरे में जल रहा था। पानी डालकर आग को बुझाया गया। अमित और उसके पड़ोस के लोग आशीष को तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान आशीष की मौत हो गई।
नशे में हो सकती है घटना
अमित के मुताबिक आग लगने के बारे में अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। उनका भाई आशीष शराब पीने का आदी था। मूसाखेड़ी के पास एक कंपनी में काम करता था। दो साल पहले ही परिवार यहां रहने आया था। सभी मूल रूप से सागर के पास शाहगढ़ का रहने वाला है। परिवार के मुताबिक आशीष हादसे का शिकार हुआ है या खुद ने आत्महत्या की नीयत से आग लगाई है, अभी कहा नहीं जा सकता। फिलहाल कमरा सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करेगी।










































