बेंगलुरु शहर में 4 और 5 सितंबर को बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के करीब 31 शहरों में बारिश की संभावना है। पंजाब पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के शहरों में मॉनसून बौछारें गिर सकती हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बिलासपुर, हमीरपुर , सिरमौर, कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन जैसे जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आठ सितंबर तक मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने छह जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था।IMD मौसम विभाग ने अपनी ताजा अपडेट में कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि 6 सितंबर से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है। IMD का कहना है कि उत्तर और मध्य भारत में अभी और बारिश जारी रहेगी। स्कायमेट वेदर के अनुसार, आने वाले 12 से 18 घंटों के दौरान देश के करीब 90 शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मुख्य रुप से इसमें दिल्ली एनसीआर और राजस्थान हैं। अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड़, मध्य प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान के शहरों में मॉनसून व्यापक रुप से सक्रिय रहेगा। इन भागों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। IMD बेंगलुरु में सीएस पाटिल ने कहा कि तटीय कर्नाटक में 4 सितंबर से व्यापक वर्षा का अनुभव होने की संभावना है। मलेनडू में भारी वर्षा होगी, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, कटनी, मंडला, पन्ना, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।