वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपने पोते तैमूर के जन्म के समय का किस्सा सुनाया है। उनका कहना है कि जब उनके पोते का नाम ‘तैमूर’ रखा गया तो कुछ लोगों ने इस पर बहुत गलत प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि सोशल मीडिया उन्हें अधिकार देता है कि वो कुछ भी बोल सकते हैं।
शर्मिला ने कहा कि जब तैमूर का जन्म हुआ तो किसी सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि इससे अच्छा तो करीना को जीका हो गया रहता। शर्मिला का कहना है कि जब उन्होंने ये कमेंट देखा तो बिल्कुल शॉक्ड हो गई थी।
इस दुनिया में सभी को खुश नहीं रख सकते
शर्मिला टैगोर हाल ही में मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा, ‘आप इस दुनिया में सबको खुश नहीं रख सकते, इसलिए कोशिश ही क्यों करना है। आप अगर दूसरों के कहने से चलेंगे तो लाइफ में फोकस खो बैठेंगे। बेहतर यही है कि खुद को खुश रखने का प्रयास करें। क्योंकि इस तरह चलकर आपको हारना ही पड़ेगा। बेहतर यही है कि अपने हिसाब से लाइफ में आगे बढ़ें।’
ताजुज्ब होता है लोग इतना गंदा सोच लेते हैं-शर्मिला
शर्मिला ने कहा कि तैमूर के जन्म पर कई लोगों ने उल्टे सीधे कमेंट किए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हूं, मैं ये बात किसी गुस्से में आकर इमोशनल होकर नहीं कह रही हूं। मैंने एक सोशल मीडिया कमेंट पढ़ा था कि जिसमें लिखा था बेहतर होता कि करीना को जीका हो जाता और तैमूर का कभी जन्म ही नहीं होता।
मेरा कहना है कि कोई किसी दूसरे के बारे में इतना गंदा सोच भी कैसे सकता है। वो भी एक दिन के पैदा हुए बच्चे के लिए। ये लोग आखिर आते कहां से हैं। ये कैसी दुनिया है। मुझे खुद को लेकर डर नहीं लगता लेकिन फिर भी सोचती हूं क्या सच में ऐसे लोग होते हैं।’ बता दें कि जीका एक प्रकार का वायरस है जो मच्छरों के काटने पर होता है। ये कभी-कभी जानलेवा भी हो सकता है।