इस वर्ष नही΄ हो सकता ग्रास फील्ड और एस्ट्रोटर्फ मैदान का कार्य

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। शहर के दो खेल मैदानों की कायाकल्प के लिए चल रहे कार्य में कोरोना की वजह से लगातार देरी हो रही है। मुलना स्टेडियम में ग्रास फील्ड और हॉकी मैदान में एस्ट्रो टर्फ का यह कार्य अप्रैल 2020 तक कार्य पूरा हो जाना था लेकिन उम्मीद अब यही लगाई जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक शायद काम पूरा हो जाए इसके पीछे दो वजह मुख्य रूप से सामने आ रही है पहला मार्च महीने में लगाया गया लॉकडाउन दूसरा कोरोना वजह से बंद पड़े कामकाज। इसी वजह सेे ही दोनों ग्राउंड का काम अटका पड़ा है जो आने वाले साल में ही पूरा हो सकताा है।आपको बताएं कि शहर के मुलना स्टेडियम ग्राउंड में ग्रास फील्ड लगाने का काम किया जा रहा है वहीं दूसरी और महात्मा गांधी स्कूल खेल परिसर सहित चंद्रशेखर मैदान में हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ लगाए जाने का काम किया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेडियम ग्राउंड में ग्रास फील्ड के लिए मिट्टी का फैलाव पूरी तरह से कर दिया गया है बारिश रुकने के बाद अमूमन 15 अक्टूबर तक ग्रास फील्ड लगाने का काम शुरू हो जाएगा। ग्रास फील्ड 25 लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है।वहीं दूसरी ओर शहीद चंद्रशेखर आजाद मैदान में हाकी के लिए लगाए जाने वाले एस्ट्रो टर्फ के लिए टेंडर कार्य की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं की गई है। 7 करोड़ 26 लाख रुपए में तक बनाया जाने का काम किया जाना। दोनों मैदानों के बंद पड़े इस कार्य को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि यह कार्य जल्द से जल्द शुरू होकर वर्ष के अंत तक समाप्त हो जाएगा बल्कि हालातों को देखते हुए ऐसा लगता है मानो यह वर्ष बीत जाने पर भी दोनों मैदानों का कायाकल्प नहीं हो पाएगा और यह पहुंचने वाले खिलाडिय़ों को और भी अधिक समय का इंतजार करना पड़ सकता है।
दोनों मैदानों का जल्द से जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा- राघवेंद्र ठाकुर
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि एस्ट्रो टर्फ मैदान के लिए 7 करोड़ 26 लाख का टेंडर जारी कर दिया गया है जिसमें 5 करोड़ का काम पुलिस हाउसिंग द्वारा कराया जाएगा जिसमें लेदर लेंथ गड्ढे टूट-फूट मटेरियल सहित अन्य कार्य किए जाएंगे बाकी कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किए जाएंगे एस्ट्रोटर्फ लगाने का यह कार्य दिल्ली की कंपनी से कराया जाएगा जहां एस्ट्रो टर्फ लगाकर अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी वहीं मंच भी बनाने का कार्य किया जाएगा ।उन्होंने आगे बताया कि मुलना स्टेडियम में ग्रास फील्ड लगाने के लिए मिट्टी डाल दी गई है लगभग 25लाख रुपए की लागत से ग्रास फील्ड लगाई जा रही है कोरोना काल के चलते यह कार्य प्रभावित हो गया है क्योंकि यह कार्य अप्रैल माह में ही कंप्लीट हो जाना था लेकिन कोरोना के चलते कार्य पूरा नहीं हो पाया अभी मैदान में मिट्टी का पुराव कर दिया गया है खेल संचनालय के आदेशानुसार खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द इन दोनों मैदानों का कार्य पूर्ण कराने की है जिसे जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here