उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण के लिए जिले में बनाए गए 51 केंद्र

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। इन दिनों महाविद्यालय की परीक्षाओं का दौर जारी है जहां महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र भेजे जा रहे है। विद्यार्थी उन प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर घर में बैठ कर आराम से उन प्रश्नों का जवाब लिख रहे हैं इसीक्रम में जबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीए बीकॉम द्वितीय वर्ष के स्वाध्याय छात्रों के लिए वेबसाइट में प्रश्न पत्र अपलोड कर दिए गए हैं जिसे विद्यार्थी 15 से 20 सितंबर तक डाउनलोड कर घर बैठकर उनके जवाब लिख सकते हैं जिसको जवाब लिखकर उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थी उसी कॉलेजों में करेंगे जहां उन्होंने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था।उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण के लिए विद्यार्थियों को 21 से 23 सितंबर तक का समय दिया गया है वहीं पूर्व में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई बीए बीकॉम प्रथम वर्ष स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा की उत्तर कोशिकाओं का संग्रहण शुरू कर दिया गया है जिसके लिए जिले भर में 51 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं जहां विद्यार्थी पूर्व में आयोजित की गई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं 16 सितंबर तक जमा करा सकते हैं उत्तर पुस्तिका जमा होने के बाद पीजी कॉलेज द्वारा सभी संग्रहण केंद्रों से 18 सितंबर तक उत्तर पुस्तिकाओं का संग्रहण कर सभी उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय प्रेषित की जाएंगी। सभी विद्यार्थियों को सूचना दे दी गई है प्रवीण श्रीवास्तव इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान जिले की अग्रणी शिक्षण संस्थान जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा बीए बीकॉम प्रथम वर्ष स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की थी। जिसमें 8 सितंबर को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय ने प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे जिन प्रश्नों को डाउनलोड कर विद्यार्थियों ने अपने घर में बैठकर विभिन्न विषयों के प्रति हल किए हैं और उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को संग्रहण किया जा रहा है जिसके लिए जिले में उनका वन संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं उत्तर पुस्तिकाओं का संग्रहण 16 सितंबर तक किया जाएगा सभी केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं का संग्रहण पीजी कॉलेज द्वारा 18 सितंबर तक किया जाएगा और उत्तर पुस्तिकाएं छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय भेज दी जाएंगी उन्होंने बताया कि इसी क्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा भी बीए, बीकॉम सेकंड ईयर के छात्रों की परीक्षाएं ली जा रही है जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड किए जा चुके हैं विद्यार्थी 15 से 20 सितंबर तक विभिन्न प्रश्नों के उत्तर 16 पेज की कॉपी में लिख कर संग्रहण केंद्र में जमा कर सकते हैं इसमें विद्यार्थियों को केवल उसी संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करानी होंगी जहां से उन्होंने फॉर्म भरा था विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं 21 से 23 सितंबर तक जमा की जाएगी। जिसके बाद जमा की गई सभी उत्तर पुस्तिकाओं को रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here