उधर एग्रीमेंट हुआ खत्म, तो इधर लगने लगा बायोवेस्ट का ढेर

0

सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने का दावा करने वाला जिला अस्पताल प्रबंधन अपने ढीले रवैये के चलते लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। जहा अस्पताल प्रबंधन के उदासीन रवैये के चलते रोजाना निकलने वाले बायोवेस्ट का निस्तारण नही हो रहा है।उचित प्रबंध न होने के कारण अस्पताल परिसर के पीछे इन दिनों बायो वेस्ट खुले में बिखरा हुआ है। जिसे उठवाने की जहमत भी अस्पताल प्रबंधन ने नही उठाई है।अस्पताल में बायो वेस्ट एकत्र होने से पूरे क्षेत्र व अस्पताल परिसर में दुर्गंध उठ रही है। इससे मरीजो व उनके रिश्तेदारों का यहां से निकलना तक दुश्वार हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिला सिवनी की कृपा वेस्टेज कंपनी द्वारा जिला अस्पताल का बायोवेस्ट उठाया जाता था ।लेकिन इस कंपनी को लंबे समय से कार्य का भुगतान भी नहीं किया गया है ,तो वही कंपनी का एग्रीमेंट मार्च माह में ही खत्म हो चुका है। बावजूद इसके भी अब तक ना तो नया एग्रीमेंट किया गया है और ना ही बायो वेस्टेज के प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था बनाई गई है।जिसके चलते अब बायोवेस्ट जिला अस्पताल के पीछे खुले में फेंका जा रहा है और वह संक्रमित वेस्टेज लोगों की बीमार करने का सबब बन रहा है।

तीनो कमरे फुल, अब खुले में फेंका जा रहा वेस्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष के बाजू में बायो वेस्ट को रखने के लिए 3 कमरो का निर्माण कराया गया है जहा सभी कमरे बायोवेस्ट से पूरी तरहा भर गए है जहां पुराना पेमेंट बकाया होने और नया एग्रीमेंट ना होने के चलते ठेकेदार द्वारा बायोवेस्ट नहीं उठाया जा रहा है। बायोवेस्ट से कमरा पूरा भरा होने के कारण अब अस्पताल का बायो वेस्ट कमरे के बाहर खुले में फेंका जा रहा है।तो वहीं जहां तहां बायोवेस्टे जलाने के साक्ष्य भी मिल रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

मार्च में समाप्त हुआ एग्रीमेंट अब तक नहीं हुआ रिन्यूवल
बताया जा रहा है कि कृपा बायोवेस्टेज कंपनी सिवनी का एग्रीमेंट मार्च 2024 में ही समाप्त हो गया है। जहां पुराना एग्रीमेंट समाप्त होने पर भी ना तो कंपनी का पूर्ण रूप से भुगतान किया गया है और ना ही एग्रीमेंट रीन्यू कराया गया है। जिसके चलते कंपनी ने जिला अस्पताल से बायो वेस्टेज उठाना बंद कर दिया है। सवाल यह है कि जब मार्च माह में ही कंपनी का एग्रीमेंट समाप्त हो गया था तो फिर उसी समय नए एग्रीमेंट की प्रक्रिया क्यों नहीं की गई ।सवाल यह भी है कि कंपनी या फिर किसी अन्य कंपनी से संपर्क कर बायो वेस्टेज के उठाव की व्यवस्था क्यों नहीं बनाई गई।वही सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब नया एग्रीमेंट बनाने में और कितना समय लगेगा। यह सभी सवाल जिला अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाते हैं ।

कृपा वेस्टेज के अलावा नही है दूसरा विकल्प
आपको बताए कि जिला अस्पताल के पास कृपा वेस्टेज सिवनी के अलावा वेस्टेज उठाव के लिए कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। यानी चाह कर भी किसी अन्य कंपनी को इसका ठेका नहीं दिया जा सकता।यदि मार्च में इसका एग्रीमेंट समाप्त हो गया था तो नए एग्रीमेंट की कार्यवाही हो जानी थी। लेकिन लगभग दो माह बीतने के बाद भी यह कार्यवाही अब तक नहीं हो पाई है जिसका खामियाजा यहां मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।

सिर्फ अस्पताल के अंदर हो रही सफाई, बहारी परिसर पर नही गया किसी का ध्यान
बताया जा रहा है कि पिछले कईं दिनों से अस्पताल के पीछे बने कक्ष से ठेकेदार द्वारा बायोवेस्ट नहीं उठाया गया है।वहीं अस्पताल प्रबंधन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है।जिससे पूरा परिसर दुर्गंध से सराबोर हो गया है।वही इससे संक्रमण फैलने का खतरा नजर आ रहा है। आपको बताएं कि संक्रमण के खतरे को देखते शासन द्वारा भी अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल अंदर तो साफ-सफाई कराई जा रही है, लेकिन इससे निकलने वाला मेडिकल वेस्ट अस्पताल के पीछे ही फेंका जा रहा है।जो अस्पताल के कर्मचारियों के अलावा यहां भर्ती मरीजों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी खतरा साबित हो सकता है।

दुर्गंध मार रहा बॉयोवेस्ट
जिला अस्पताल में शव घर के पास कचरे का ढेर पड़ा है। हैरानी की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी स्थिति में बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में न फेंकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं,वही निस्तारण के नियम भी तय किए गए हैं। इसके बावजूद अस्पताल में इसका पालन नहीं हो पा रहा है।बायोवेस्ट का उठाव ना होने के कारण अस्पताल से निकलने वाला बायोवेस्ट दुर्गंध मार रहा है जिससे अस्पताल में आमजन को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है।

बढा संक्रमण का खतरा
चिकित्सक स्वयं मानते हैं कि अस्पताल में निकलने वाली पटि्टयां, खराब खून, सीरिंज, इंजेक्शन तथा अन्य सामग्री लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।खुले में रखी बायोवेस्ट का समय पर निस्तारण नहीं किए जाने पर इसमें से दुर्गंध आने लगती है वही इसके संक्रमण से बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इस बायोवेस्ट को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने की कार्रवाई को अमल में लाना चाहिए। लेकिन अस्पताल में ऐसा कुछ भी नजर नही आ रहा है।

क्या कहती हैं गाइड लाइन
स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अस्पतालों व नर्सिंग सेंटरों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को इंसीनरेटर में नष्ट किया जाना चाहिए क्यो की ऑपरेशन के बाद निकलने वाले मानव अंग के अंश, पट्‌टी व अन्य मटीरियल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है मेडिकल वेस्ट में विभिन्न बीमारियों के वायरस सहित दवाईयो व अन्य खतरनाक चीजों के अंश होते हैं। इसलिए इसे काफी सुरक्षित तरीके से इंसीनरेटर में नष्ट किया जाना चाहिए। लेकिन जिम्मेदारो के लिए यह नियम सिर्फ कागजों तक ही सीमित है जबकि इसका यथार्थ में कहीं पर भी पालन नहीं हो रहा है।

रोग मुक्त होने आ रहे लोग, अपने साथ ले जा रहे बैक्टीरिया
जिला अस्पताल के पीछे की ओर पोस्टमार्टम कक्ष के पास इन दिनों कचरे का ढेर लग गया है, जो सड़ रहा है। इस कचरे से खतरनाक बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। आम रोगी तो समझ भी नहीं पाता कि वह बीमारी से मुक्ति के लिए आया और खतरनाक बीमारी के बैक्टीरिया ले जा रहा है।अस्पताल प्रबंधन द्वारा मुर्दाघर के पास बायो मेडिकल वेस्ट एकत्र करने के लिए कमरे बना रखे हैं। जहा पिछले कई दिनों से इसका उठाव नहीं होने से कमरे पूरे भर चुके हैं, साथ ही बाहर तक बॉयोवेस्ट का ढेर लग चुका हैं। वही बदबू के चलते लोगो का इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा है।अस्पताल के कर्ताधर्ता इसे देख कर भी अनजान बने हुए हैं।

नया एग्रीमेंट कर बनाई जाएगी व्यवस्था- जैन
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर गई चर्चा के दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ निलय जैन ने बताया की कृपा बायोवेस्टेज कंपनी सिवनी का पेमेंट बकाया है और उनका मार्च में ही ठेका समाप्त हो गया है।यह बात हाल ही में उनके संज्ञान में आई है। जिसके चलते उन्होंने कंपनी वालों को चर्चा के लिए जिला अस्पताल आने कहा है। एक-दो दिनों में वे आएंगे और उनसे इस विषय पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब ठेका मार्च माह में समाप्त हो गया था तो पुराने सिविल सर्जन ने इस पर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने नया एग्रीमेंट क्यों नहीं बनवाया, कंपनी का कितना भुगतान पेंडिंग है इसका पता लगाया जाएगा।वही कंपनी से बात कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here