सैफ अली खान और करीना कपूर हाल ही में सऊदी अरब में हुए रेड सी इंटरनेशनल अवार्ड में शामिल हुए। इस दौरान सैफ से फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान के बारे में पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कई सारी एक्ट्रेसेस का नाम लिया लेकिन करीना का नाम नहीं लिया। तभी बगल में खड़ी करीना ने उन्हें टोकते हुए अपनी याद दिलाई। इस दौरान सैफ ने हंसते हुए करीना का भी जिक्र किया।
महिलाओं के बिना सिनेमा कुछ नहीं- सैफ
इवेंट में शामिल होने के दौरान सैफ से सिनेमा में महिलाओं के योगदान के बारे में पूछा गया। सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने कहा- “महिलाओं के बिना सिनेमा खाली है। जब आप सिनेमा के बारे में सोचते हो दिमाग में कई सारी लेडी एक्टर का नाम आता है जैसे मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस मार्लेन डायट्रिच और ऑड्रे हेपबर्न से लेकर चार्लीज थेरॉन तक।” तभी करीना ने सैफ को बीच में टोकते हुए कहा – “और आपकी वाइफ” जिसके जवाब में सैफ हंसते हुए कहते हैं- “हां मेरी खूबसूरत वाइफ भी।”