एक महिला की बेदम की गई पिटाई

0

जिले के मलाजखंड थाना अंतर्गत ग्राम पोनी में पिछले सप्ताह एक दर्जन लोगों द्वारा किए गए बलवा और एक महिला से बेरहमी पूर्वक की गई मारपीट के मामले में एक ही परिवार के 4 महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 1 अप्रैल को यह वारदात जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के बीच हुआ। इस मामले में पांच नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है। इस पूरे घटनाक्रम में एक महिला की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पौनी में स्वर्गीय अब्दुल हक की पैतृक भूमि है। इस भूमि पर अब्दुल हक के चार बेटे जिनमें असलम खान, अब्दुल सलीम , अब्दुल सिकंदर और अब्दुल शफकत खान अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इस जमीन को लेकर इन भाइयों के बीच विवाद चल रहा है । बताया गया है कि अब्दुल सलीम और असलम दोनों भाई पौनी में अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं और कबाड़ी का धंधा करते है। दोनों भाई के बीच जमीनी के हिस्से बटवारे को लेकर विवाद के चलते आपसे रंजीत बनी हुई है। इनके परिवार के लोग बालाघाट में रहते हैं।

बताया गया है कि जमीनी विवाद के चलते 31 मार्च को असलम खान ने अपने भाई सलीम खान की पत्नी यास्मीन और उसके लड़कों के साथ मारपीट किए थे । इस मामले में यास्मीन पति सलीम खान 30 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर असलम खान की विरुद्ध धारा 294 323 506 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। इस वारदात से बौखलाए सलीम खान ने 1 अप्रैल को बालाघाट में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को पौनी बुलाया और एक दर्जन लोगों ने बलवा करते हुए,असलम खान को घर मे घुसकर मारपीट किए वही उसकी पत्नी शफीका खान को घर से खींच कर बाहर निकाले और घर के सामने ही उसकी लाठी डंडे से बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी ।

इस घटना का आरोपी पक्ष द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। इस मामले की रिपोर्ट शफीका खान पति असलम खान द्वारा मलाजखंड थाने में की गई थी। जहां पर एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 147 148 294 323 506 452 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। घटना समय से सभी आरोपी फरार थे। जिनकी तलाश की जा रही थी। जिनमें सात आरोपी अब्दुल सिकंदर, रानी उर्फ रुबीना अंजूम, यासमीन खान, साजिदा खान, शिफा खान, अब्दुल शफकत और अब्दुल सलीम खान को गिरफ्तार करके 9 अप्रैल को सभी को बैहर की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया।

मलाजखंड थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताया कि शफीका खान द्वारा की गई रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष पांच आरोपी जो नाबालिक है उनके उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाना शेष है।

वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष सूरज ब्रन्हे ने इस पूरे मामले पर जांच की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here