नगर के दीनदयाल पुरम कॉलोनी निवासी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला को छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वही जानकारी मिलने पर नगर पालिका प्रशासनिक टीम के द्वारा मेन रोड स्थित निजी चिकित्सालय भी सील करने की कार्यवाही की गई इसके अलावा हॉस्पिटल के करीब 90 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी गई है जिनमें 40 से 45 मरीज और 30 से 35 मेडिकल स्टाफ और चिकित्सक के परिजन शामिल हैं जानकारी के मुताबिक महिला की 2 दिन पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने पर वह उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए गई थी जिसके बाद वह उपचार के लिए गोंदिया गई जहां पर एंटीजन टेस्ट करवाने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान सीएमएचओ मनोज पांडे ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे शनिवार की रात छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है और उसकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है ।
इसके अलावा भटेरा चौकी निवासी एक वाहन चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे भी आज छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है नगर पालिका प्रशासन की टीम के द्वारा वाहन चालक के किराए के मकान और उसके निजी मकान को सील करने की कार्रवाई की गई