ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भमोडी में 1 दर्जन से अधिक युवको ने बलवा करते हुए एक युवक को चाकू कुल्हाड़ी और राड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। घायल युवक शिब्बू पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा 28 वर्ष ग्राम कुसमी थाना ग्रामीण निवासी है 13 नवंबर को 1 बजे यह घटना उस समय हुई जब यह युवक शिब्बू सूर्यवंशी अपने दोस्त अतुल राऊत से मिलने उसके घर भमोडी आया था। घायल इस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिब्बू विश्वकर्मा कोसमी निवासी हमाली का काम करता है। 13 नवंबर को 1 बजे करीब शिब्बू सूर्यवंशी मोटरसाइकिल में अपने दोस्त अतुल राऊत से मिलने उसके घर भमोडी गया था और शिब्बू अपने दोस्त के घर जाकर दोनों बातचीत कर रहे थे। उसी समय फोर व्हीलर में 1 दर्जन से अधिक युवक आए और सभी युवकों ने बलवा करते हुए। शिबू विश्वकर्मा को चाकू कुल्हाड़ी राड से मारा शुरू कर दिया। इस दौरान अतुल राऊत और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किए। बीच-बचाव के दौरान अतुल राऊत को भी चोट आई।
हमला करने के बाद सभी युवक फोर व्हीलर वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल मौके पर पहुंची उसके बाद घायल शिब्बू सूर्यवंशी उसी को उसके साथियों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए। यह वारदात किस वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल में भर्ती शिब्बू सूर्यवंशी घटना के संबंध में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। मामले की जांच ग्रामीण पुलिस द्वारा की जा रही है।










































