एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत

0

वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम शेरपार के मैदा टोला में एक व्यक्ति की खेत के कुएं में गिरने से मौत हो गई 29 फरवरी को 9:00 बजे करीब यह घटना उसे समय हुई जब यह व्यक्ति अपने खेत बकरी चराने के लिए गया था वाराणसी ने पुलिस ने मृतक अनिल पिता नंदलाल चौहान 45 वर्ष ग्राम सेरपार मैदाटोला निवासी की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल चौहान अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है जिसका छोटा भाई सुशील चौहान जिला पुलिस बल बालाघाट में प्रधान आरक्षक है और वह भरवेली पुलिस थाना में पदस्थ है। 29 फरवरी को 9:00 बजे अनिल चौहान बकरी चराने के लिए अपने खेत आया था बकरी चराने के दौरान अनिल चौहान ने बकरी खेत में बांध दी थी। परिवार के लोग जब खेत गए तब अनिल चौहान खेत में नहीं देखा परिवार वालों ने अनिल चौहान किंतु वह नहीं मिला। तलाश करने के दौरान समीप बडडु पटेल के खेत के कुएं में अनिल चौहान की लाश देखी गई। जिसकी रिपोर्ट उनके पिता नंदलाल चौहान 73 वर्ष के द्वारा वारासिवनी पुलिस थाना में की गई थी वारासिवनी में पुलिस थाना से सहायक उप निरीक्षक महल सिंह धुर्वे ने ग्राम शेरपार के मैदाटोला पहुंचकर मृतक अनिल चौहान की लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात अनिल चौहान की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। संभावना व्यक्त की जारी है कि जब अनिल चौहान अपनी बकरी को बांधने के बाद बडडू पटेल जे खेत मे रिंग वाले कुएं में पानी निकालने के लिए गया तभी अचानक फिसलने से वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई आगे मर्ग जांच सहायक उप निरीक्षक श्री धुर्वे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here