एप्रोच मार्ग के अभाव में राहगीर परेशान

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी बालाघाट मार्ग पर ग्राम वारा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर क्रॉसिंग के दोनों तरफ युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है जहां भीषण समस्याओं के मध्य से लोग आवागमन कर रहे हैं। क्योंकि निर्माण एजेंसी के द्वारा एप्रोच मार्ग की व्यवस्था सुगम नहीं की गई है वही खुदाई में निकलने वाली मिट्टी बारिश के कारण कीचड़ बना हुआ है। जहां पर जाम की स्थिति एवं फिसलन बनी हुई जो दुर्घटना को आमन्त्रण दे रही है लोग सकरे स्थान से आना जाना कर रहे। जिसके आस पास गहरे गढ्ढे बने हुए है मार्ग पर सरिया रखा हुआ है। जहाँ से बमुश्किल स्थिति में छोटे बड़े सभी वाहन आना जाना कर रहे है ऐसे में हर समय जाम की स्थिति बनी हुई है।

रेलवे क्रासिंग को दोनों छोर पर काम प्रारम्भ

रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था जिसमें प्रारंभ में वारासिवनी की ओर कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसमें मार्ग को डाइवर्ट कर गायत्री मंदिर रोड एवं शिवधाम मोहल्ले से रोड निकल गया था। परंतु अब बालाघाट की ओर भी कार्य प्रारंभ हो गया है जहां गायत्री मंदिर रोड वारा चौक पर निकलता है उसके आगे कार्य किया जा रहा है ऐसे में वर्तमान में उक्त निर्माण कार्य के पास से 10 फीट का वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग बना हुआ है। जहां मोडाइयो के साथ आवागमन प्रारंभ है इस परिस्थिति में रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर कार्य चल रहा है जहां पर गहरे गड्ढे खोदकर कार्य किया जा रहे हैं।

जाम बन रहा समस्या विद्यर्थियों को हो रही समस्या

बालाघाट रोड पर क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल सीएम राइस स्थित है जहां पर प्रतिदिन करीब 1000 से अधिक विद्यार्थी स्कूल आना जाना करते हैं। तो वही जिला मुख्यालय का यह मार्ग होने के कारण नगर सहित क्षेत्र के लोग भी इसकी मार्ग से आना-जाना करते हैं ऐसे में वर्तमान में उक्त स्थान पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ है। जहां से लोग निर्माण कार्य के किनारे से आना-जाना कर रहे हैं जहां कीचड़ के कारण उन्हें समस्या हो रही है। वहीं रेलवे लाइन भी प्रारंभ है ऐसे में ट्रेन के गुजरने के दौरान फाटक बंद होने से छोटे-बड़े वाहन खड़े रहते है जो बमुश्किल निकलते है। इस दौरान सबसे ज्यादा दुर्घटना की संभावना बनी हुई है और इस कारण से गायत्री मंदिर मार्ग भी अवरोध हो जाता है। उक्त परिस्थिति को देखते हुए लोग एप्रोच मार्ग निर्माण कर रहे हैं ताकि विद्यार्थियों के साथ क्षेत्रवासी भी सुविधा पूर्वक आवागमन कर सके।

ग्रामीण सुंदरलाल नेवारे ने बताया कि निर्माण कार्य सब ठीक चल रहा है परंतु आवागमन में बहुत ज्यादा कठिनाई बनी हुई है। पहले एक तरफ मार्ग पर निर्माण हो रहा था तो आसानी से आवागमन हो जाता था परंतु अब दोनों तरफ होने से परेशानी हो रही है। बारिश के कारण कीचड़ बन गया है छोटे-छोटे बच्चे बहुत तकलीफ से आना जाना कर रहे हैं दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। यहां पर जो बाईपास देने की बात कहीं जा रही थी उस पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है ऐसे में निर्माण कार्य के बीच से ही लोग आना-जाना कर रहे हैं। छोटे-बड़े वाहन सभी चल रहे हैं जबकि बालाघाट रोड से मार्ग डायवर्ट किया गया है तो उसका उपयोग कम हो रहा है समस्या बहुत है यहां पर प्रशासन को बाईपास की चिंता करनी चाहिए।

पूर्व सरपंच राजा अली ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण है इसके दोनों तरफ यातायात काफी प्रभावित हुआ है। बालाघाट रोड पर सीएम राइस स्कूल है विद्यार्थी आना-जाना करते हैं लालबर्रा रोड को पहले डायवर्ट किया गया था और यह एक वारासिवनी रोड है। इन सभी पर यातायात अभी चल रहा है परंतु यह खोदकर जो मिट्टी निकाली गई है बारिश से कीचड़ बन गया है इन्होंने जब तक आवागमन की सुनियोजित व्यवस्था नहीं होती थी तब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करना था। परंतु अब प्रारंभ कर दिए हैं तो पहले एप्रोच रोड की व्यवस्था करें क्योंकि यहां पर जाम लग रहा है रेलवे चालू है ट्रेन के समय बहुत ज्यादा जाम हो जाता है दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। समस्या बहुत है बच्चे साइकिल और पैदल चलते हैं तो कीचड़ के कारण गड्ढों में गिरने की संभावना है पहले यह लोग एप्रोच रोड यहां पर गंभीरता से तैयार करवाये कीचड़ हो गया है उसमें हार्ड पदार्थ डालकर व्यवस्था बनाएं ताकि एक तरफ से लोग आना-जाना कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here