एफसी बुराहनपुर ने एफसी बड़वानी को 6-1 से पराजित

0

मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से नगर के मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से आयोजित मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में रविवार को एफसी बुराहनपुर औऱ एफसी बड़वानी बीच लीग मैच खेला गया। दोपहर 02 बजे से मुलना स्टेडियम मैदान में खेले गए इस 28 वे मैच में बड़वानी की टीम अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सकी।जहां लाख जद्दोजहद के बावजूद भी बड़वानी की टीम बुरहानपुर टीम के खिलाफ महज 1 गोल दागने में कामयाब रही। तो वही 90 मिनट के खेले गए इस मैच में दोनों राउंड को मिलाकर बुरहानपुर ने बड़वानी के खिलाफ 06 गोल दागकर यहां मैच 3-0से अपने नाम कर लिया.

गोल के लिए भागदौड़ करते रहे बड़वानी के खिलाड़ी
आयोजित इस प्रतियोगिता के 28 वे दिन रविवार को खेला गया 90 मिनट का खेल काफी रोमांचक रहा। जहा एफसी बुराहनपुर बनाम एफसी बड़वानी के बीच खेले गए मैच में एफसी बुराहनपुर ने एफसी बड़वानी 6-1 से पराजित कर पाईंट टेबल में अपना स्कोर बढ़ाया।तो वही बड़वानी की फुटबॉल टीम अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन नहीं कर सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में निर्णायक की भूमिका में सेंटर रेफरी हरदा से इमरान खान, असिस्टेंट रेफरी के रूप में टीकमगढ़ से अनूप मंडल, तो वही द्वितीय असिस्टेंट रेफरी के रूप में तरुण चक्रवर्ती ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।इसके अलावा ऑफिशल रेफरी के रूप में आर एल सिसोदिया ने निर्णय दिए।

रवि कुमार के नाम रहा मैंन ऑफ द मैच
नगर के मुलना स्टेडियम मैदान में आयोजित 4 मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2023-24 के 28 वे दिवस आज 7 जनवरी 2024 को एफसी बुराहनपुर ने एफसी बड़वानी के मध्य मैच खेला गया।इस लीग मैच में बुरहानपुर की टीम में शामिल जर्सी नंबर 05 के खिलाड़ी रवि कुमार ने शानदार गोल दागे, जिनका उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन देखने को मिला।जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस मैच के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रोटरी असिस्टेंट गवर्नर कमलजीतसिंघ छाबड़ा, एनबीएचसी स्टेट हेड हिमांशु शुक्ला, आकाश वैश्य, सुभाष गुप्ता, मुकेश खैरवार, विनायकसिंह मार्को, मोहन आचार्य, गणेश अग्रवाल, जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव एवं दिलीप राजपूत अन्य खिलाड़ी सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

17 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला
ज्ञात हो कि जिले में मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की 06 टीमो ने हिस्सा लिया है, जिनके बीच लीग के 30 और सुपर-04 के 06 मैच खेले जाएंगे। जिसमें बालाघाट की पुलिस ब्यावज एवं डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी के अलावा बुरहानपुर की ब्रम्हपुर एफसी, भोपाल की लेक सिटी एवं मदन महाराज भोपाल और बड़वानी की बड़वानी एफसी टीम मैच खेल रही है।वही 17 जनवरी को फाइनल मैच के साथ इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

9 जनवरी तक होंगे लीग मैच- सुनील यादव
आयोजित प्रतियोगिता को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के लीग मैच आगामी 09 जनवरी तक खेले जाएंगे। जबकि 11 जनवरी से सुपर-04 के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक खेले गए लीग मैच में पाईंट टेबल के आधार पर लेक सिटी भोपाल, मदन महाराज भोपाल और द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी ने सुपर-04 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि चौथी टीम का फैसला 09 जनवरी को खेले जाने वाले अंतिम लीग मुकाबले से होगा ।वही17 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कराया जाएगा। जहा फाइनल मैच के साथ इस प्रतियोगिता का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here