माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए सरकारी स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जा रही है, लेकिन मंगलवार को शासकीय हाईस्कूल बड़ोद का जब डीईओ ने ऑनलाइन निरीक्षण किया तो चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। स्कूल भवन के कक्ष में एक भी कक्षा संचालित नहीं मिली। प्राचार्य ने कहा कि एक भी छात्र पढ़ने के लिए नहीं आया है, क्यों कि शिक्षक ही उपस्थित नहीं है। डीईओ ने चार अनुपस्थित शिक्षकों और प्राचार्य को नोटिस थमाने के बाद एक-एक दिन के वेतन काटने के निर्देश जारी किए है। गुना जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल के कई सरकारी स्कूलों का 40 फीसद से नीचे परीक्षा परिणाम रहा था, लेकिन इस बार शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए छात्रों को कक्षाओं में पढ़ाई कराई जा रही है। डीईओ अशोक पंवार ने मंगलवार की सुबह 10.43 पर ऑनलाइन निरीक्षण किया। हाईस्कूल बड़ोद के प्राचार्य प्रहलाद मीना ने बताया कि शिक्षक सरोज साहू, मनोज सेन, कल्पना शर्मा और नरेश अनुपस्थित है। एक भी शिक्षक के स्कूल नहीं आने की वजह से कक्षाएं संचालित नहीं हुई। वहीं छात्र भी पढ़ने नहीं पहुंचे। डीईओ ने कहा कि अनियमितता करने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। अभी हाल में एक-एक दिन का वेतन काटा गया है, अगर तीन दिन के भीतर अनुपस्थित शिक्षक और प्राचार्य ने जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ागांव सरकारी स्कूल में 12 छात्र उपस्थित
डीईओ ने कहा कि ऑनलाइन निरीक्षण हाईस्कूल बड़ागांव का किया गया। यहां पर शिक्षकों की उपस्थित थे। साथ ही कक्षाओं में हाईस्कूल के 12 छात्र पढ़ाई करते दिखाई दिए। स्कूल की व्यवस्थाओं के साथ-साथ छात्रों से शिक्षा संबंधी प्रश्न उन्होंने पूछे।