कटंगी : एक व्यक्ति ने शराब के नशे मे कुए मे कूदकर की आत्महत्या

0

कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चौखंडी में इसी ग्राम के व्यक्ति ने शराब के नशे में कुएं में छलांग लगा दी। जिसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कटंगी पुलिस ने मृतक किशोर पिता तुकाराम चौहान 50 वर्ष चौखंडी निवासी की लाश उसके घर के पास सरकारी कुँए से बाहर निकाली गईऔर पंचनामा कार्रवाई पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर चौहान कबाड़ी के धंधे के अलावा मजदूरी करता था। जिसकी दो पत्नी थी। किंतु 15 वर्ष पहले तुकाराम की दोनो पत्नी उसे छोडक़र चली गई, उसके बाद तुकाराम अपने घर में अकेला रहता था और मजदूरी करता था जिसके दो भाई अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। बताया गया है कि किशोर चौहान शराब पीने का आदी था और शराब पीने के बाद घर समीप कुए के पास ही बैठा रहता था। रोज की तरह 18 जुलाई को सुबह 9:30 बजे तुकाराम शराब के नशे में कुए के पास बैठा था और उसने शराब के नशे में कुएं में छलांग लगा दी। कुँए में कुछ गिरने की आवाज सुनकर परिवार और मोहल्ले के लोग लोग दौड़े देखे कुँए के अंदर किशोर चौहान का गमछा और चप्पल ही थी।

लोगों ने किशोर चौहान कोकुँए से निकालने का प्रयास किया किंतु कुँए में पानी अधिक होने के कारण किशोर चौहान को कुँए से बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसकी मौत हो गई इस घटना की रिपोर्ट आशोक चौहान 53 वर्ष द्वारा  पुलिस थाना कटंगी में कई गई थी जहां  से उपनिरीक्षक डीएस धुर्वे अपने स्टाफ के साथ ग्राम चौखंडी पहुंचे और मृतक किशोर चौहान की लाश कुये से बाहर निकलवाई और पंचनामा कार्रवाई पश्चात किशोर चौहान की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए। संभावना है कि शराब के नशे में किशोर चौहान ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली उपनिरीक्षक डीएस धुर्वे द्वारा आगे मर्ग जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here