नगर के गायखुरी रोड मोती नगर सहस्त्रबाहु मंदिर के पास कटी पतंग के मंजे से मोटरसाइकिल सवार बैंक कर्मचारी का गला कट गया। गला काटने से घायल बैंक कर्मचारी विशाल पिता वी एन तिवारी 25 वर्ष वार्ड नंबर 1 बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल तिवारी नगर के नावेल्टी हाउस गली स्थित इक्विटास बैंक में काम करते है। 20 जनवरी को 4 बजे करीब विशाल तिवारी अपने साथी कर्मचारी समीरसिंह गहरवार के साथ मोटरसाइकिल में नवेगांव से गायखोरी बाईपास होते हुए अपनी बैंक नावेल्टी हाउस लौट रहे थे । मोटरसाइकिल विशाल तिवारी चला रहा था और समीर सिंह गहरवार पीछे बैठे थे तभी गायखोरी से आगे मोतीनगर सहस्रबाहु मंदिर के पास उड़ रही कटी पतंग का मंजा मोटरसाइकिल चला रहे विशाल तिवारी के गले में फस गया जिससे उनका गला कट गया वही पतंग की मंजे से समीर सिंह गहरवार हाथ की अंगुली कट गई ।
कटी पतंग के मंझे से गला कटने से घायल विशाल तिवारी को उसके साथी समीर सिंह गहरवार ने मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया।
 
                 
		