करण जौहर ने उड़ाया फराह के फैशन सेंस का मजाक

0
Karan Johar International India Film Academy - IIFA 2011 Toronto Awards Gala arrival at Rogers Centre. Toronto, Canada - 25.6.11 Mandatory Credit: Dominic Chan/WENN.com

फराह खान और करण जौहर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोनों एक-दूसरे के कपड़ो का मजाक उड़ा रहे हैं। वीडियो में फराह रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं करण ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं। इसमें करण, फराह से कहते हैं, ‘ओह…माई गॉड तुम तो स्टॉप साइन जैसी लग रही हो और यह गले में क्या है मेडल तुम्हारे फैशन के लिए?’ इसके जवाब में फराह कहती हैं, ‘नहीं ये है तुम्हें 25 साल से दोस्त बनाने के लिए और ये तुम्हारी शर्ट पर इतने चेहरे क्यों बने हैं? ये तुम्हारे हैं न? कुछ सक्सेसफुल लोगों के लिए कुछ अनसक्सेसफुल लोगों के लिए?’ ये सुनकर करण कहते हैं, ‘मैं भेदभाव नहीं करता हूं और ये कहना बंद करो, नहीं तो मैं तुमसे बात नहीं करता। करण की बात सुनकर फराह हैरान हो जाती हैं।’ करण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक ऐसा रैपिड फायर जिसकी आपको जरूरत नहीं है।’ बता दें ये मजेदार वीडियो वरुण धवन ने बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here