पचमढ़ी में सब जूनियर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 नवंबर के बीच किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने बालाघाट जिले से 6 कराते खिलाड़ी गए थे। इन खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ियों ने कराते प्रतियोगिता मे मेडल हासिल किया। जिसमें 9 वर्ष आयु की प्रतियोगिता में वेदांत कोरे ने गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं 11 वर्ष प्रतियोगिता में प्रतिभा कुशराहे ने सिल्वर मेडल और 12 वर्ष आयु की प्रतियोगिता में ईशानवी रनगिरे ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों के बालाघाट पहुंचने पर जिला कराते संघ के सचिव कृष्णदास गोन्दुड़े सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।