कर्ज से परेशान दिनेश ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

कबालाघाट(पदमेश न्यूज़)। एक व्यक्ति ने कर्ज से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम ग्राम बोदा निवासी 35 वर्षीय दिनेश पिता नंदलाल नगपुरे बताया गया है जिसका शव आज गुरुवार को पुलिस ने मवेशी बांधने के कोठे से बरामद किया है बताया जा रहा है कि दिनेश ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश की3 छोटी बेटिया है। वहां धान खरीदने का काम करता था जो गांव गांव में किसानों से धान खरीद कर उसकी बिक्री करता था और धान बेचने के बाद किसानों को पैसा देता था,लेकिन इस धंधे में उसे काफी लंबे समय से नुकसान हो रहा था और वह धीरे-धीरे कर्जदार हो गया बताया जा रहा है कि मृतक के ऊपर 20 लाख से अधिक रुपए का कर्ज था जिसके ऊपर गांव सहित अन्य लोगों के अन्य गांव के लोगों का भी कर्ज था । कर्ज चुकाने के लिए उसे पूर्व में अपनी जमीन बेचनी पड़ी थी। वही मृतक के भाई और मृतक के पिता ने भी अपनी जमीन बेच कर मृतक का कर्जा उतारने की कोशिश की थी पर कर्जा इतना अधिक था की वह उसे अदा ना कर सका और बुधवार की रात्रि लगभग 3 बजे उसने अपने घर के कोठे में के गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है वहीं मामले की जांच जारी है।
3 माह से परेशान था -भाई टीकाराम नागपुरे
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान मृतक के भाई टीकाराम नगपुरे ने बताया कि उनका भाई धान खरीदी का काम करता था ।करीब 20 लाख से अधिक रूपए का कजऱ् उनके ऊपर हो गया था लेकिन कर्ज के बारे में परिवार वालों को नहीं बता रहा था पिछले 3 माह से काफी परेशान चल रहा था इसके पूर्व कर्ज के बारे में उसने परिजनों से बात की थी तो उसे कर्ज चुकाने के लिए पैसे भी दिए गए थे पिछले कई दिनों से टेंशन में लग रहा था शायद इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here