बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। सोमवार को कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसके तहत नगरपालिका की टीम ने काली पुतली चौक से लेकर जय स्तंभ चौक और जय स्तंभ चौक से लेकर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। बताया जा रहा हैं कि पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण के बाद लोगों ने सड़क किनारे अपनी दुकान लगाना शुरु कर दी थी जिससे आम लोगों को सड़क से आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए कलेक्टर दीपक ने सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए जिनके निर्देश पर नपा टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।जहां नपा टीम द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों को आखरी बार समझाइश देते हुए दोबारा शाश्कीय भूमि पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्ती की कार्यवाही किए जाने के चेतावनी दी गई।
आगे भी अतिक्रमण किया तो सामान जब्ती की कार्यवाही की जाएगी- मयूर वाहने
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग शाखा प्रभारी मयूर वाहने ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है इस बार अतिक्रमण करने वालों को समझाइश देकर अतिक्रमण हटाया गया है बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे हैं यदि अतिक्रमण करने वाले नहीं मानते तो आगामी समय में सामान जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।