लालबर्रा प्रवास पर पहुंचे बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.ढालसिंह बिसेन ने २१ दिसंबर को दोपहर ३ बजे स्थानीय विश्रामगृह में जनपद पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों, मजदूरों को रोजगार, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की समस्यायें व मनरेगा के तहत किये गये नहरों के जीर्णोध्दार कार्य के संंबंध में जानकारी ली गई।
सांसद श्री बिसेन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लालबर्रा क्षेत्र के ऐसे ग्राम व कस्बे जहां कच्चे मार्ग की वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है उन सड़कों का मुरमीकरण करवायें एवं क्षेत्र में कई जगहों की नहरें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिसकी मरम्मत की जाए।
यही नही लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल कव्हरगढ़ पहुंच मार्ग को दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।