बड़े शहरों की तर्ज पर मोतीतालाब में पहुंचने वाली जनता को बोटिंग का लुत्फ उठाने की मंशा से बोटिंग की शुरुआत की गई। जो काफी समय तक अच्छी चली, लेकिन कुछ माह से बोटिंग करते हुए लोग बहुत कम नजर आ रहे हैं। इसके पीछे कारण जानने का प्रयास किया गया तो सामने आया कि यहां पहले 5 बोट हुआ करती थी जिनमें से 4 बोट पिछले 5 माह से खराब अवस्था में पड़ी हुई है और मात्र एक बोट ही अच्छी स्थिति में है, उस बोट के माध्यम से थोड़ी बहुत ही बोटिंग कराई जा रही है।वही नगरपालिका के संबंधित विभाग अमले द्वारा खराब पड़े बोट को सुधारने के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे है।
बोटिंग को लेकर देखा जाता है उत्साह
मोतीतालाब आने वाले काफी लोग बोटिंग का लुत्फ उठाते हैं इसको लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखा जाता है। लोगों में बोटिंग को लेकर उत्साह होना भी लाजमी है क्योंकि बहुत कम शुल्क पर मोतीतालाब में बोटिंग का लुत्फ उठाने का अवसर नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाता है। नगरपालिका बालाघाट द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की नगरवासी जनता द्वारा काफी सराहना भी कि गई थी। वही इससे नगरपालिका प्रशासन को राजस्व भी प्राप्त हो रहा था वही इससे नगर की ख्याति में भी बढ़ोतरी हो रही थी।जो धीरे धीरे बंद होती जा रही है।
1बोट से कितनी हो पाएगी बोटिंग/ किशोर दुधबुरे गोताखोर
आपको बताये कि वर्तमान स्थिति में मोतीतालाब में सिर्फ 1 बोट ही है जहां सुरक्षा की दृष्टि से एक ही गोताखोर किशोर दूधबुरे नामक कर्मचारी को रखा गया है। जिसके माध्यम से लोगों द्वारा बोटिंग का लुत्फ उठाया जा रहा है। यदि यह भी बोट खराब हो जाए तो बोटिंग की सुविधाएं लगभग बंद हो जाएगी। ऐसे में नगरपालिका प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देकर खराब पड़े बोट का सुधार कार्य कराए जाने की आवश्यकता है ताकि यह सुविधा बंद ना हो और अनवरत चलती रहे।
ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी, इसीलिए फिल्टर प्लांट के पास कबाड़ में डाल दी गई बोटिंग
नगरपालिका प्रशासन द्वारा चाहे वह गाड़ियों की बात हो या मशीनरी की, समय-समय पर मेंटेनेंस किया जाता है उसी प्रकार मोतीतालाब में रखे बोट का भी समय-समय पर मेंटेनेंस किया जाना चाहिए ताकि बोटिंग की सुविधा बाधित ना हो। इसके लिए नगरपालिका बालाघाट द्वारा जिस कर्मचारी को जवाबदारी दी गई है उन्हें प्रमुखता के साथ इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है जहां धीरे धीरे खराब होती गई सभी 4 बोटिंग को पहले तो गार्डन परिसर में ही रखा गया था फिर उसमें से कुछ वोटिंग को इधर-उधर सजाया कर भी रखा गया ।लेकिन जब मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठने लगे तो मोती गार्डन में रखी 01 वोटिंग को डेकोरेट के तौर पर सजा कर रख दिया गया है तो वहीं सभी 03 खराब बोटिंगो को उठाकर सीधे फिल्टर प्लांट के पास कबाड़ में डाल दिया गया है ताकि ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी।अब जब गार्डन में बोटिंग खराब बोटिंग ही नही है तो उसे सुधारने को लेकर कोई चर्चा भी नहीं कर रहा है।
व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिए- दीपेंद्र परते
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मोती गार्डन घूमने आए दीपेंद्र परते ने बताया कि वे अक्सर गार्डन में आते रहते हैं ।पहले तालाब में 5 नाव चलती थी,जहां नौका विहार के लिए काफी भीड़ हुआ करती थी। लेकिन अब 4 वोट खराब हो चुकी है जिसके चलते महज 1 वोट के भरोसे नौका विहार की व्यवस्था है। उन्होंने खराब हुई वोटिंग की मरम्मत किए जाने की बात करते हुए पूर्व की भांति नौका विहार की व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।
जल्द सुधार करवाया जाएगा – श्रीमती ठाकुर
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि मोतीतालाब में चलने वाले 4 बोट खराब होने के संबंध में उन्हें जानकारी है। बोट खराब अवस्था में हैं उनका जल्द सुधार करवाया जाएगा, इसके लिए अधीनस्थ अमले को तत्काल निर्देश दिए जाएंगे।










































