अमेजन प्राइम की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर ने ऐसा तहलका मचाया था कि हर किसी की जुबान पर इसके डायलॉग चढ़ गए थे। अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 में आया था। कालीन भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी और गुड्डू भैया बने अली फजल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। पहला सीजन खत्म होते ही दूसरे सीजन की डिमांड होने लगी थी। अब मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को देखते हुए सीजन 2 की घोषणा की कर दी है। मिर्जापुर सीजन दो अक्टूबर महीने में 23 तारीख को रिलीज होने जा रहा है। आइये पढ़ते हैं धूम मचाने वाले मिर्जापुर के 15 फेमस डायलॉग-
कालीन भैया: डर की यही दिक्कत है, कभी भी खत्म हो सकता है।
मौर्या से कालीन भैया: हमारा नाम अखंडानंद त्रिपाठी है। जिस अखंडा से आप परिचित हैं, वो व्यापारी थे और हम बाहुबली हैं।
मौर्या से कालीन भैया: मौर्या जी आप जिस शहर में नौकर बनके आए हैं हम मालिक हैं उस शहर के।
कालीन भैया : तो !@$)+ के तुम इसके लिए हमारे दरवाजे पे चले आए।
गुड्डू पंडित: अगली बार मुन्ना भैया घर आए, जिंदा वापस नहीं लौटे तो?
भाई बबलू से गुड्डू पंडित : जिंदगी हो तो ऐसी हो। ज़िंदा तो $&*#@ के बाल भी हैं।
गुड्डू पंडित: अटैक में भी गन, डिफेंस में भी गन, हम बनाएंगे मिर्जापुर को अमरिका।