जनपद पंचायत किरनापुर के सभागार मे जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज 28 जुलाई को मतदान प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न हुआ। 25 जनपद सदस्य वाली जनपद पंचायत मे सभी निर्वाचित सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतपत्र पर सील लगाकर पहले अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया, उसके परिणाम की घोषणा हुई इसके बाद उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। चुनाव प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व सहायक पीठासीन अधिकारी तहसीलदार द्वारा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक अध्यक्ष का निर्वाचन एवं दोपहर 2 बजे से उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के चलते 28 जुलाई को जनपद कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आमजनों का प्रवेश निषेध रहा। चुनाव के चलते जनपद परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। निर्वाचन को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई थी। पंचायत के कुल 25 जनपद सदस्य अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए मतदान करें। सबसे पहले यहां अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से कल्याण सिंह राणा एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से मुकेश चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वही भाजपा के ही वरिष्ठ कार्यकत्र्ता भुवनभाउ राहंगडाले ने अपना नामांकन प दाखिल करते हुए सभी को आश्यर्चचकित कर दिया।किंतु काफी मानमनौव्ल के साथ भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कल्याण सिंह राणा द्वारा भुवनभाउ राहंगडाले के तीन मर्तबा चरण स्पर्श करने के उपरांत भुवनभाउ राहंगडाले ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया और अंतिम समय मे मैदान मे सिर्फ दो ही प्रत्याशी कल्याण सिंह राणा बीजेपी की ओर से एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से मुकेश चौहान मैदान मे रहे।जिसके तहत सम्पन्न कराई गई मतदान प्रक्रिया मे भाजपा के प्रत्याशी कल्याण सिंह राणा को 15 मत एवं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौहान को 10 मत ही हासिल हुये।इस तरह कल्याण सिंह राणा ने 5 मतों से विजय प्राप्त कर ली।अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए भारी कश्मकश के बीच चुनाव हुआ। बीजेपी से 2 प्रत्याशीयो ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। जिसमें कल्याण सिंह राणा एवं भुवन भाऊ राहंगडाले भारतीय जनता पार्टी के और से चुनावी मैदान में थे । भुवन भाऊ रंहागडाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रत्याशी के रूप में अपना अध्यक्ष पद के लिए फार्म जमा किया था किंतु पार्टी के निर्देश पर उन्होंने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया था। और इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी से एक समर्थित प्रत्याशी कल्याण सिंह राणा ही जनपद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था जिन्होंने 15 मत प्राप्त किये और 5 मत से विजय प्राप्त कर जीत हासिल किये। वही कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे जिन्होंने 10 मत प्राप्त किया और 5 मत से चुनाव हार गये। इसी प्रकार जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनाता पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी भुवनभाउ राहंगडाले एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी मीना पांचे के बीच मतदान प्रक्रिया के साथ चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें भाजपा प्रत्याशी भुवनभाउ राहंगडाले को 16 मत तो कांग्रेस प्रत्याशी मीना पांचे को मात्र 9 मत ही हासिल हुये।इस तरह उपाध्यक्ष पद पर भुवनभाउ राहंगडाले निर्वाचित हुये।इस तरह जनपद पंचायत किरनापुर मे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर भारतीय जना पार्टी का परचम लहराये जाने पर पार्टी कार्यकत्र्ताओं मे हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया और जनपद पंचायत से ढोल नगाड़ों एवं रंग गुलाल लगे प्रत्याशियों द्वारा विजयी जुलूस निकालकर विजयी प्रत्याशियों द्वारा सभी जनमानस का आभार जताया गया।










































