क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेवती के भौराटोला घाट सोननदी मे अपने मवेशी धोने गया ग्राम का एक 65 वर्षीय बुजूर्ग भीकमलाल पिता राजाराम शेण्ड़े पानी के तेज बहाव मे बह गया।घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भीकमलाल अपने घर के मवेशी धोने सोननदी भौंराटोला घाट पर गया हुआ था।
मवेशी धुलने के दौरान अचानक नदी का बहाव बढ़ गया और भीकमलाल तेज पानी के बहाव मे बह गया।जिसे बचाने के काफी प्रयास किए गये किंतु बारिश के कारण नदी के मटमैले पानी मे वह दिखाई नही दिया।ग्रामीणों द्वारा वृद्ध की नदी मे खोजबीन करते हुए इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर मौके पर 100 डायल वाहन पहुंचा।वही ग्रामीणों द्वारा नदी मे भीकम शेंडे की तलाश की जा रही है।