कीटनाशक दवाई सेवन में आने से जिला अस्पताल में भर्ती एक कृषक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक कृषक मानिकराम इड़पाचे 55 साल ग्राम नारवांजपार थाना वारासिवनी निवासी है।
26 अक्टूबर को सुबह मानिक राम अपने खेत कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने गया था। कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय मानिकराम ने खेत में ही अपने हाथ में तंबाकू खा लिया था । जिसके बाद उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई।
मानिक राम ने घर आकर इस संबंध में अपने परिवार वालों को बताया था। परिवार वालों ने मानिकराम को वारासिवनी की अस्पताल में भर्ती किए थे ।जहां से बेहतर उपचार हेतु मानिकराम को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। 29 अक्टूबर की रात्रि मानिक राम की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।










































