पुलिस थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्रा के ब्राह्मण टोली स्थित सरकारी कुएं से रामपायली पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्ति का शव 11 मार्च को बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त लापता व्यक्ति प्रदीप पिता बिपत दमाहे उम्र 25 वर्ष निवासी झाड़गांव के रूप में की गई। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है जिसमें मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप पिता बिपत दमाहे उम्र 25 वर्ष निवासी झाड़गांव थाना रामपायली तीन भाई है जिसमें बड़े भाई का विवाह हुआ है जो घर में तीन भाई एक भाभी माता-पिता और दादी के साथ सामूहिक रूप से रहते थे। इस दौरान 9 मार्च को सुबह प्रदीप दमाहे घर से अचानक कहीं किसी को बिना बताए चला गया था जिसकी परिवार के लोगों के द्वारा आस पड़ोस में पतासाजी की गई परंतु वहां कहीं नहीं समझ आने पर ग्राम के सरपंच और अन्य लोगों को मामले में जानकारी दी गयी। जिसके बाद पूरे ग्राम आसपास के ग्राम रिश्तेदार में पता किया गया परंतु कहीं भी पता न चलने पर पुलिस थाना रामपायली में गुम इंसान दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद परिवार के लोगों के द्वारा वारासिवनी कटंगी बालाघाट सहित विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर पतासाजी की जा रही थी। वही गर्रा के ब्राह्मण टोली निवासी कुछ लोगों के द्वारा मकान के सामने बने सरकारी कुएं में पानी की मोटर लगाकर अपने अपने उपयोग के लिए पानी लिया जाता है जहां पर वह प्रतिदिन की तरह 11 मार्च को भी मोटर चालू कर पानी घर में लिए परंतु उक्त पानी में कुछ बदबू आ रही थी। जिस पर उस पानी का उपयोग घर में नहीं किया गया और कुएं में पतासाजी की गई तो देखा कि अंदर एक व्यक्ति पानी में डूबा हुआ है जिसकी मौत हो गई है वह बॉडी पानी की ऊपरी सतह पर तैर रही थी जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम के लोगों सहित पुलिस थाना रामपायली को सूचना दी गयी। जिसमें पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण कर आस पड़ोस से जानकारी लेकर शव को कुएं से बाहर निकाल कर बरामद किया गया। जिसकी पहचान पुलिस थाना रामपायली में 10 मार्च को दर्ज गुम इंसान प्रदीप पिता बिपत दमाहे उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई और घटना की जानकारी तत्काल मृतक के परिवार के लोगों को दी गई जिन्होंने आकर स्पष्ट शिनाख्त करी। जिसमें पुलिस के द्वारा मौका निरीक्षण कर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत शव को वारासिवनी पोस्टमार्टम गृह में लाया गया जहां पर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया गया वहीं मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र दमाहे ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि मृतक उनका मंझला भाई है जो 9 मार्च से घर से लापता था जिसे ढूंढे तो कहीं पर पता नहीं चल। फिर आज ब्राम्हण टोली में एक व्यक्ति का शव मिला है कुएं में डूबा हुआ है यह जानकारी मोबाइल पर दी गई जिसमें मृत्यु का कारण अज्ञात है। मैं बालाघाट में था तब मुझे फोन आया था कुएं में कोई बॉडी मिली है आकर देख तो वह हमारे भाई की थी वह गांव का सरकारी हुआ है इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है।
पूर्व सरपंच मोहेंद्र नगपुरे ने बताया कि हमारे गांव का लड़का प्रदीप दमाहे 9 मार्च की सुबह अचानक लापता हो गया था जिसकी जानकारी लगने पर मैं उनके घर गया। दोपहर 12 बजे तक वह नहीं मिला तो पुलिस थाना रामपायली में सूचना दि 24 घंटे बाद रिपोर्ट होगी कहां तो हमने 10 मार्च को गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसके बाद अलग-अलग स्थान पर उसे ढूंढ रहे थे फिर सूचना लगी कि गर्रा के कुएं में एक शव है यह जानकारी उक्त स्थान पर निवास लोगों को उस समय पता चला जब कुएं का पानी उन्होंने घर में लिया जिसमें बदबू आई इसके बाद उन्होंने कुएं में देखा तो एक शव था। उन्होंने कुएं में मोटर लगा दी है जिसकी बटन वह चालू करते हैं कुएं में देखने नहीं जाते हैं घर से करीब 25 मीटर दूरी पर वह कुआं है वारासिवनी से गर्रा जाओ तो लेफ्ट साइड में पड़ता है।
सहायक उपनिरीक्षक राजीव जाचक ने बताया कि पुलिस थाना रामपायली में सूचना मिली थी कि गर्रा के कुएं में किसी व्यक्ति का शव मिला है। उक्त सूचना पर मौके पर जाकर देख तो एक सरकारी कुआं है उसमें एक शव था जिसे बाहर निकल गया तो वह लापता युवक प्रदीप दमाहे झाड़गाव निवासी था। जिसकी सूचना उसके परिवार को देखकर मामले में मार्ग पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को दे दिया गया है मामले में विवेचना की जा रही है।










































