सड़क पर भौक रहे एक कुत्ते को पत्थर उठाकर मारने का प्रयास करना, एक राह चलते राहगीर को उस वक्त महंगा पड़ गया। जब उक्त कुत्ते के मालिक ने राहगीर को लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां मारपीट में घायल हुए व्यक्ति का नाम बैहर चौकी वार्ड नंबर 7 निवासी 29 वर्षीय मनोज पिता जियालाल मात्रे बताया गया है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज हमाली का काम करता है। जो सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे अपने दोस्त अभिलेष रावते के साथ पैदल चित्रगुप्त नगर से अपने घर वापस जा रहा था। जब वह कसार के घर के पास पहुंचा तभी उनपर कुत्ता भौकने लगा।जिस पर मनोज ने कुत्ते को मारने के लिए पत्थर उठाया ही था की इसकी जानकारी लगते ही कुत्ते के अज्ञात मालिक ने घर से निकलकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जहां सर पर लोहे की रॉड लगने से मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया जिस पर उसके दोस्त अभिलेष रावते ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।