केरल, पुडुचेरी में क्‍या है जनता का रूझान? जानिये क्या कहता है ओपिनियन पोल

0

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले टाइम्‍स नाउ-सी वोटर सर्वे में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बढ़त मिलता दिखाया गया है। यहां एनडीए में बीजेपी के साथ-साथ ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (AINRC) और ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK) है। पुडुचेरी में मतदान 6 अप्रैल को होना है।

ओपिनियन पोल के मुताबिक, पुडुचेरी में एनडीए को 30 में से 21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए, जिसमें कांग्रेस और डीएमके है, को 9 सीटें मिल सकती हैं। पुडुचेरी का यह प्री-पोल सर्वे मार्च में किया गया था, जिसमें सैंपल साइज 1,265 लोगों को रखा गया था। वोट शेयर की बात करें तो यहां एनडीए को 47.2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है, जो 2016 के मुकाबले 16.7 फीसदी अधिक होगा।

वहीं यूपीए का वोट शेयर 2016 के जितना ही 39.5 फीसदी रहने का अनुमान है। इस चुनाव में अन्‍य को वोट शेयर के मामले में नुकसान हो सकता है। इस प्री-पोल सर्वे के दौरान लोगों से पसंदीदा मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार, बीजेपी नीत मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर उनके संतुष्‍ट होने, राज्‍य सरकार के परफॉर्मेंस, चीफ मिनिस्‍टर के परफॉरमेंस, कांग्रेस राहुल गांधी के कामकाज को लेकर सवाल किए गए थे।

ओपिनियन पोल के मुताबिक, वाम लोकतांत्रिक मोर्चे को आने वाले चुनाव में जीत मिल सकती है। हालांकि यहां बीजेपी के वोट शेयर में बढोतरी का अनुमान जताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here