कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वैनगंगा नदी के बजरंग घाट में रविवार सुबह पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त ग्राम धपेरा लालबर्रा निवासी राहुल पिता स्व. राजेंद्र नगपुरे के रूप में हुई है। सुबह बजरंग घाट घूमने आए कुछ लोगों ने घाट के किनारे शव देखने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मृतक के घोड़गाटोला निवासी मामा चंद्रकुमार दमाहे ने पुलिस को बताया कि राहुल नगपुरे शहर के शासकीय पीजी कालेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को वह सुबह 11 बजे धपेरा से बालाघाट कालेज आने के लिए निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी रिश्तेदारों व परिचितों में तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई खबर नहीं लगी। रविवार सुबह सूचना मिली कि वैनगंगा नदी के बजरंग घाट पर एक शव मिला है, जिसकी पहचान राहुल नगपुरे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, ये जांच के बाद स्पष्ट होगा।