हाल ही में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा जिले के कुछ थाना प्रभाररियो को इधर से उधर किया गया था। जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत को ग्रामीण थाना नवेगांव स्थानांतरित कर उन्हें नवेगांव थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई थी। तो वही ग्रामीण थाना नवेगांव के थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले को कोतवाली बालाघाट थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत को थाने में अधीनस्थ कर्मचारियों ने विदाई दी। तो वही कोतवाली थाने के नए प्रभारी प्रकाश वास्कले ने कोतवाली थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया। जिन्होंने आगामी समय में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और नगर में लगातार बढ़ते जा रहे क्राइम पर कंट्रोल किए जाने की बात कही है।
उपलब्धियो भरा रहा 2 साल का कार्यकाल
दो साल तक कोतवाली थाना क्षेत्र में सेवाएं देने के बाद निरीक्षक कमल सिंह गेहलोत को नवेगांव (ग्रामीण थाना) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्थान पर नवेगांव (ग्रामीण थाना) पर पदस्थ निरीक्षक प्रकाश वास्कले को कोतवाली थाना की कमान सौंपी गई है।आपको बताए कि थाना प्रभारी श्री गेहलोत ने अपने कार्यकाल में कई गंभीर अपराधाें का खुलासा करते हुए शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ की थी। उनके कार्यकाल में एनडीपीएस एक्ट, मोटरसाइकिल चोर गिरोह, शराब के अवैध परिवहन जैसे कई मामलों के खुलासे हुए हैं। वहीं, निरीक्षक प्रकाश वास्कले ने ग्रामीण थाना क्षेत्र में अपराध पर शिकंजा कसा है। ग्रामीण थाना क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगाें की धरपकड़ के साथ उन्होंने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में काम किया था।
पुलिस को चोरी सहित अन्य मामलों में मिलेगी सफलता- वास्कले
कोतवाली थाना बालाघाट का पदभार ग्रहण करने और आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों को लेकर की गई चर्चा के दौरान नवागत थाना प्रभारी
श्री वास्कले ने बताया कि शहर में उनकी प्राथमिकता आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के साथ शहर में शांति व कानून व्यवस्था का बनाए रखने की रहेगी। कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के मामले पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही पिछले कुछ दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिसकी तफ्तीश की जा रही है। इसके लिए विशेष टीम भी बनाई गई है, जो अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी है। जल्द ही पुलिस को चोरी के इन मामलों में सफलता मिलेगी।