कोतवाली पुलिस ने कांबिंग गस्त के तहत एक स्थाई सहित 13 वारंटी किए गिरफ्तार

0

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी कांबिंग गस्त के तारतम्य में कोतवाली पुलिस ने अपराधों पर नियंत्रण एवं स्थाई वारंटी ओं तथा अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु 10 अक्टूबर की रात्रि कांबिंग गस्त करके एक स्थाई सहित 13 वारंटी को गिरफ्तार किया इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने 11 निगरानी बदमाश 60 गुंडा बदमाश के अलावा जिला बदर जो वर्तमान में प्रभावशील है उन्हें चेक किए। कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इस कार्रवाई के लिए 4 टीम बनाई थी। जो कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। जिनमें स्थाई वारंटी गौरव पिता ओमप्रकाश निगम 28 वर्ष वार्ड नंबर 12 बूढ़ी बालाघाट, गिरफ्तार वारंटी प्रमोद बोरिकर विकास सुरेंद्र बोरिकर 23 वर्ष वार्ड नंबर 15 गोली मोहल्ल बालाघाट, सतीश पिता स्वदेशी नेताम 35 वर्ष वार्ड नंबर 10 बालाघाट, रजत पिता मुकेश पसीने 25 वर्ष वार्ड नंबर 7 बैहर चौकी बालाघाट,सितेश पिता अशोक ब्रह्म 22 वर्ष बालाघाट ,रोहित उर्फ पांडे पिता जुगल नागेश्वर 21 वर्ष वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर बालाघाट, आशीष उर्फ आशु पिता गुलाब गिरी गोस्वामी 42 वर्ष वार्ड नंबर 1 बालाघाट, खलील पिता साजिद खान 37 वार्ड नंबर 10 बालाघाट, फागुन लाल पिता मुंशी लाल यादव 26 वर्ष वार्ड नंबर 20 बालाघाट ,जुनैद खान पिता मकसूद खान वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर बालाघाट ,विक्की ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी बालाघाट, निलेश उर्फ पप्पू पिता नंदू वाघाड़े वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी बालाघाट और वारंटी श्याम केवट पिता गोविंद केवट ग्राम छोटी कुमारी बालाघाट को गिरफ्तार किया गया।

पी एच क्यू के निर्देशानुसार कांबिंग गस्त की गई- निरीक्षक कमल सिंह गहलोत
नगर पुलिस अधीक्षक कमल सिंह गहलोत ने बताए कि पी. एच. क्यू. के निर्देशानुसार प्रदेश वापी कांबिंग गस्त की गई थी जिसमें जिले के सभी थानों में अलग अलग टीम बनाकर स्थाई वारंटी, फरारी वारंटी, निगरानी बदमाश, जिला बदर की चेकिंग और धरपकड़ की गई। कोतवाली थाना अंतर्गत एक स्थाई सहित 13 वारंटी गिरफ्तार किया गया। 11 निगरानी बदमाश 60 गुड्डा बदमाश के अलावा जिला बदर जो प्रभाव शील है उन्हें चेक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here